उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस ने पिकेट चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और स्कूटी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सादिक (21), अदीब (21) और एक 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सादिक पहले भी आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।