सागरपुर में हत्या और जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद

दिल्ली के सागरपुर इलाके में हुई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, 11 मार्च को शाम 5 बजे कमल पार्क इलाके में झगड़े के दौरान आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें अजय की मौत हो गई, जबकि लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया।

वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सागरपुर पुलिस ने टीम बनाई, जिसने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से 16 मार्च को संतोश (19) और शिवम (20) को पकड़ लिया, जबकि 16 वर्षीय नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ितों के साथ गाली-गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बदला लेने की ठानी और हमेशा चाकू लेकर घूमने लगे। घटना के दिन उन्होंने पीड़ितों को देख उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल खून से सना चाकू और आरोपी संतोश का खून लगा मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। तीनों आरोपी स्कूल छोड़ चुके हैं और इलाके में अपराधी प्रवृत्ति के रूप में जाने जाते थे। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *