नई दिल्ली। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस की टीम ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर और स्नैचर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्मैक के लती हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की है, जो पुल प्रहलादपुर इलाके से चुराई गई थी।
घटना 5 मई की शाम की है जब सिंहारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में उनकी पहचान राहुल और जीतू, दोनों उम्र 19 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी तुगलकाबाद के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक चोरी की है और इसके बारे में पुल प्रहलादपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। आरोपी सदर बाजार इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने आए थे। दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।