शाहदरा पुलिस के हत्थे चढ़ा 14 साल से फरार वांछित अपराधी

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत 14 साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गीता कॉलोनी थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी व मैन्युअल निगरानी की मदद से आरोपी को धर दबोचा।शाहदरा जिले के पुलिस थानों में फरार घोषित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश के तहत, विशेष टीमों का गठन किया गया था। गीता कॉलोनी थाने के एसएचओ के मार्गदर्शन में एएसआई राजेश्वर राव, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल कुलदीप की एक टीम बनाई गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नवीन उर्फ गोल्डी (34 वर्ष) है, जो नंद नगरी, दिल्ली का निवासी है। उसके खिलाफ 2010 में शकरपुर थाने में एफआईआर संख्या 832/2010 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 356/379/411/34 के तहत छिनैती का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की गई थी, लेकिन बाद में वह अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने 9 सितंबर 2024 को उसे फरार घोषित कर दिया।फरार रहने के दौरान नवीन लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया।शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि फरार घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। नवीन की गिरफ्तारी इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण सफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *