दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 44 चोरी किए गए मसाले के कार्टन बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान अरविंद गुप्ता (उम्र 39) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के दीपकपुर गांव का निवासी है।
11 अप्रैल 2025 को वसंत कुंज पुलिस को गोडाउन से चोरी की जानकारी मिली थी। गोडाउन के मालिक ने बताया कि जब उसने अपने गोडाउन का ताला खोला, तो कई मसाले के कार्टन गायब थे। CCTV फुटेज की जांच में यह सामने आया कि तीन अज्ञात व्यक्ति गोडाउन में घुसे और एक व्यावसायिक वाहन में करीब 50 कार्टन लादकर ले गए।
पुलिस टीम ने CCTV फुटेज से आरोपियों का मार्ग पहचाना और अरविंद गुप्ता की पहचान की। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 2024 में गोडाउन में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया था और उसी दौरान उसने गोडाउन की चाबी की नकल बनाई थी, जिसका इस्तेमाल उसने चोरी के लिए किया।
आरोपी के पास से कुल 44 चोरी किए गए मसाले के कार्टन और चोरी में इस्तेमाल की गई नकल चाबी बरामद की गई है। पुलिस इस मामले की और जांच कर रही है।