दिल्ली की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। रोप नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर और स्नैचर—धर्मू (24) और संदीप (25)—को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी राजपुरा गुर्मंडी, मॉडल टाउन के रहने वाले हैं और नशे की लत में अपराध की राह पर चल पड़े थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बटन वाला चाकू, चार मोबाइल फोन और तीन चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं।
गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस टीम गश्त कर रही थी और इन्हें रोशनारा बाग के पास संदिग्ध हालत में देखा। जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया गया, दोनों भागने लगे। लेकिन करीब 100 मीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी की स्कूटी से स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और विरोध की स्थिति में चाकू दिखाकर डराते थे।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई दो होंडा एक्टिवा स्कूटियां और एक होंडा ड्रीम युगा बाइक भी बरामद की है। इनसे पूछताछ के आधार पर रोप नगर, मॉडल टाउन और सब्जी मंडी थाना क्षेत्रों के कुल पांच मामलों का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं। धर्मू पर पहले चार और संदीप पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनसे चोरी के मोबाइल फोन और अन्य वारदातों को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।