मोहाली से गिरफ्तार हुआ दिल्ली का वांछित अपराधी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 साल से फरार चल रहे एक अपहरण के आरोपी को मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेंद्र मलिक (54) पर 2002 में दिल्ली के कंझावला थाने में दर्ज एक नाबालिग बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला था।


22 फरवरी 2002 को देवेंद्र ने अपने साथियों सुनील और नरेंद्र के साथ मिलकर माजरी गांव के एक 15 वर्षीय छात्र का अपहरण किया। बच्चे को कराला गांव में किराए के कमरे में बंधक बनाया गया और परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। हालांकि, रकम न मिलने पर बच्चे को अगले दिन छोड़ दिया गया।


घटना के बाद देवेंद्र मुंबई भाग गया और 2006 तक वहां ड्राइवर का काम करता रहा। बाद में उसने पंचकूला में बसकर रेस्तरां खोला। स्पेशल सेल की टीम ने करीब तीन हफ्ते की मेहनत के बाद उसे मोहाली के सेक्टर-70 स्थित एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया।
इस मामले में एक अन्य फरार आरोपी नरेंद्र की तलाश अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *