नेटाजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरशाद उर्फ बाबू (27) और संजू उर्फ सरु उर्फ थापा (22) के रूप में हुई है। इनमें से मोहम्मद इरशाद थाना सुभाष प्लेस का घोषित बदमाश है और उस पर पहले से लूट, हत्या-लूट और चोरी जैसे तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
14 मई को शिकायतकर्ता अशुतोष अग्रवाल जब एनएसपी मेट्रो स्टेशन से अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी दो युवकों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। थाना सुभाष प्लेस में मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम ने त्वरित जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को शकरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया और बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।