द्वारका जिले के दक्षिण थाना पुलिस ने महिला वकील का बैग चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से आधार कार्ड, बार काउंसिल कार्ड, महिला हैंडबैग, ईयरपॉड्स और सनग्लास कवर सहित लगभग पूरा चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
घटना 23 मार्च 2025 को सेक्टर-7 द्वारका की बाजार में हुई थी, जब एक महिला वकील खरीदारी कर रही थीं और उनका बैग स्कूटी पर रखा था। मौके का फायदा उठाकर दो युवकों ने बैग चुरा लिया और बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लोकल इंटेलिजेंस के जरिये पुलिस ने दोनों आरोपियों – रवि और आशिक खान – को नसीरपुर गांव इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्विग्गी और जेप्टो में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं और पैसों की जरूरत के चलते वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस की सक्रियता से चोरी का मामला सुलझा और पीड़िता का महत्वपूर्ण दस्तावेज व सामान सुरक्षित बरामद हो सका है।