महंगी कारें चुराकर पुर्जों में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर और रिसीवर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में एक ऑटो लिफ्टर और दो रिसीवर शामिल हैं। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 2 चोरी की कारें और 14 चोरी की कारों के इंजन बरामद किए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंग महंगी कारों की चोरी कर उन्हें पुर्जों में तोड़कर बेचता है। 5 नवंबर 2024 को, इस सूचना के आधार पर मेरठ में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो रिसीवर, अरिफ और इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया, जो चोरी की हुई Creta कार बेचने पहुंचे थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद, हरियाणा के कैथल में एक स्क्रैप यार्ड चलाने वाले नरेश कुमार को भी पुलिस ने पकड़ा, जिसके पास से चोरी की 14 कारों के इंजन बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात ऑटो लिफ्टर सोनू और जाहिद से चोरी की कारें खरीदते थे और फिर इन कारों को स्क्रैप डीलरों को बेचते थे, जो कार के पुर्जे अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे।

गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *