नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले के पालम गांव थाना पुलिस ने एक प्रमुख अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सौरभ राजपूत, पुत्र नागेंद्र सिंह, निवासी कुतुब विहार फेज 2, गोयला डेयरी, दिल्ली के रूप में हुई है।
प्रमुख अपराधियों और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए SHO इंस्पेक्टर सुधीर कुमार गुलिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें एचसी प्रवीन कुमार और एचसी ऋद्धा सिंह शामिल थे। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत, टीम ने तकनीकी और मैनुअल जानकारी का इस्तेमाल करते हुए आरोपी का पता लगाया।
8 दिसंबर 2024 को मिली गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया।
जांच के दौरान यह सामने आया कि 20 नवंबर 2024 को द्वारका कोर्ट के मजिस्ट्रेट श्री सौरभ गोयल ने FIR संख्या 499/2024 के तहत सौरभ राजपूत को प्रख्यात अपराधी घोषित किया था। यह मामला पालम गांव थाने में दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।