नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की NDR टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दीपक (26), एक अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गौतमबुद्ध नगर, यूपी के रहने वाले दीपक पर हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम और डकैती समेत 17 गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है।
22 सितंबर 2024 को पहरगंज, दिल्ली में हुए एक झगड़े के दौरान दीपक और उसके साथियों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा और उस पर गोली चलाई। इस मामले में दीपक के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन दीपक फरार था। तिस हजारी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 दिसंबर 2024 को ताहिरपुर टी-पॉइंट पर जाल बिछाकर दीपक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
दीपक ने 10वीं तक पढ़ाई की है। पहले वह स्क्रैप डीलर का काम करता था, लेकिन बाद में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।
दीपक एक शातिर अंतरराज्यीय अपराधी है, जिसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी पकड़ा गया था। उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुल 17 मामले दर्ज हैं।