उत्तर जिले के रूप नगर थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी सोनू उर्फ बल्लू, जो नशे की लत में डूबा हुआ है, चोरी और लूट की वारदातों से अपना खर्चा चलाता था और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने की चाह में लगातार अपराध करता रहा।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास दबिश दी और आरोपी को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चार मोबाइल फोन छीने थे और दो स्कूटी चोरी कर सुनसान जगह पर छिपा दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एप्पल, सैमसंग, वीवो और लावा कंपनी के चार मोबाइल फोन और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं, जिनमें से एक सराय रोहिल्ला और दूसरी भारत नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही डकैती, रात की सेंधमारी, घर में चोरी, हथियारों की धारा समेत 14 संगीन मामले दर्ज हैं। उसके दो साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में चोरी और झपटमारी की वारदातों पर लगाम लगेगी।