दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की बिंदापुर थाने की टीम ने ‘नो गन, नो गैंग’ अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक वांछित अपराधी वरुण कुमार उर्फ रोहन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वरुण अवैध हथियार के साथ उत्तम नगर इलाके में आने वाला है। उसी के आधार पर जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में वरुण ने खुलासा किया कि उसने हाल ही में पड़ोसी सोनू उर्फ मुल्ला से हथियार खरीदा था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर से 5 लाख रुपये की लूट में भी शामिल रहा है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भले ही न हो, लेकिन उसका भाई और पिता पहले से आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
