दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने हत्या की कोशिश के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद से फरार था। पकड़ा गया अपराधी हर्ष (19) बुराड़ी के संत नगर का निवासी है और वह पहले भी एक संगीन आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है।
घटना 21 फरवरी 2025 की रात की है, जब संत नगर स्थित एक फ्लैट में झगड़े के दौरान हर्ष और उसके साथियों गौरव व इंकू ने प्रिंस नाम के युवक को बुरी तरह पीटा और हर्ष ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस जानलेवा हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बुराड़ी थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि हर्ष नाथूपुरा के वैद फार्म हाउस के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस जानकारी पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही हर्ष वहां पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में हर्ष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और यह भी बताया कि वह पहले भी 2024 में एक अन्य हमले के मामले में शामिल था, जिसमें उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीटा था। हर्ष 10वीं तक पढ़ा है और पहले वाई-फाई कनेक्शन लगाने का काम करता था, लेकिन गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में उतर गया। फिलहाल पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
