दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2016 में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी सुनील कुमार उर्फ शैलेंद्र कुमार राउत को बिहार के शेखुपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर रन्हौला इलाके में स्थित किराए के घर में छोड़ दिया था। 18 अक्टूबर 2016 को जब मकान मालिक ने कमरे से आ रही बदबू महसूस की तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस जघन्य हत्या का खुलासा हुआ। हत्या के बाद आरोपी अपनी चार साल की बेटी को लेकर फरार हो गया था और कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा था।
इंटरस्टेट सेल की एक विशेष टीम ने इस मामले की दोबारा जांच शुरू की और आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखी। टीम बिहार में उसके गांव तक पहुंची और छह महीने की कड़ी निगरानी के बाद शेखुपुर से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सुनील ने कबूल किया कि शादी के बाद वह पत्नी से अक्सर झगड़ता था और इसी तनाव में उसने उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा, मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया और कभी दिल्ली-फरीदाबाद तो कभी पटना के जूता कारखानों में मजदूरी कर छिपा रहा। फिलहाल, आरोपी को दिल्ली लाकर आगे की जांच की जा रही है।