दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय कुमार के पास से 3050 क्वार्टर (61 कार्टून) अवैध शराब बरामद की गई है, जिसे हरियाणा से दिल्ली लाया जा रहा था। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मारुति एक्को कार भी जब्त कर ली गई है।
स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मारुति एक्को कार में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ककरोला गंदा नाला रोड पर रेड डाली और आरोपी अजय को धर दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बेरोजगार है और पैसों की जरूरत के चलते इस अवैध धंधे में शामिल हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।