उत्तर-पश्चिम जिले की मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक शातिर और आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी रिहान उर्फ बिलाल, उम्र 25 वर्ष, जो मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला है, को पुलिस ने गश्त के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
घटना 24 मई की रात की है जब पुलिस कर्मी एसएफएस फ्लैट्स से नंदलाल झुग्गी की ओर गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने एक युवक को स्कूटी पर खड़ा कार से छेड़छाड़ करते हुए देखा। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटन वाला चाकू मिला और स्कूटी की जांच में वह चोरी की पाई गई, जो दरियागंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले से चोरी और आर्म्स एक्ट के 11 मामलों में शामिल रह चुका है। वह आसान पैसा कमाने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।