दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या की कोशिश के सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लाल कुनाल (36) के रूप में हुई है, जो पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, लाल कुनाल ने अपने भतीजे सूरज से पुरानी रंजिश के चलते उस पर जानलेवा हमला करवाया था। 29 मई को जब सूरज गली में खड़ा था, तभी आरोपी के कहने पर उसके साथी अरुण कुमार ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से फरार हो गए। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अरुण कुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लाल कुनाल लगातार लोकेशन बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।
30 जून को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह अलीगढ़ के एक अस्पताल के पास किसी से मिलने आने वाला है। इसके बाद दिल्ली से पहुंची पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने बदला लेने के इरादे से अपने ही कर्मचारी को पैसे देकर भतीजे की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने उसे कोर्ट से गैर-जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।