दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 156.734 किलोग्राम बढ़िया क्वालिटी का गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 78 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय सिंह (43) और अमित (45) शामिल हैं। विजय राजस्थान के उदयपुरवाटी का रहने वाला है और ड्रग्स की सप्लाई का काम करता था, जबकि अमित दिल्ली के सोनिया विहार का निवासी है और ड्रग तस्करी में पुराना खिलाड़ी बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नागपुर से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजा गार्डन फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया और सफेद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार से गांजे की खेप बरामद की। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है।