दिल्ली पुलिस की नॉर्थ जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने संंगम विहार में घेराबंदी कर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोका, जिसमें से 52 कार्टन (2600 क्वार्टर बोतल) हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। कार में सवार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार (28) निवासी सोनीपत, हरियाणा और हेमंत गुप्ता (24) निवासी नरेला, दिल्ली के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि ये दोनों शराब की इस खेप को कुंडली बॉर्डर से लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें यह शराब हरियाणा के बसु नामक व्यक्ति से मिली थी, जिसे वे संंगम विहार में मोनू नाम के व्यक्ति को देने वाले थे। बसु हर डिलीवरी के लिए उन्हें 1000 रुपये देता था। दोनों आरोपी पहले भी शराब तस्करी और चोरी के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस अब बसु और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में वजीराबाद थाने में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
