दिल्ली: ब्लिंकिट के कैश कलेक्शन एजेंट पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका नॉर्थ इलाके में एक सनसनीखेज लूट और हत्या के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया रील्स से प्रभावित थे और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

मामला 8 मार्च का है, जब ब्लिंकिट कंपनी का कैश कलेक्शन एजेंट अभिमन्यु कुमार अपने ऑफिस जा रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और गले व पेट में कई बार चाकू मारकर लूटपाट की कोशिश की। घायल अवस्था में पीड़ित को पुलिस की PCR वैन ने अस्पताल पहुंचाया।

जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 400 बाइकों की जानकारी जुटाई। इसके बाद आरोपियों की पहचान इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिए की गई। पुलिस ने द्वारका और नजफगढ़ इलाके में छापेमारी कर चारों आरोपियों—भगीरथ, सुमित, विवेक मेहरा और विक्की वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पीड़ित को पहले से ही निशाना बना रखा था, क्योंकि वह कैश कलेक्शन एजेंट था। वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने एक सुनसान जगह चुनी और दो बाइकों से पीड़ित को घेर लिया। विक्की मेहरा ने चाकू से हमला किया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *