नई दिल्ली, 26 सितंबर 2024: दक्षिण जिले की महरौली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने एक यूट्यूबर से सोने की ज्वेलरी चोरी की थी। महिला ने खुद को फॉलोअर बताकर यूट्यूबर को बहलाया और फोटो खिंचवाने के बहाने उसकी महंगी ज्वेलरी पहन कर फरार हो गई। पुलिस ने महिला को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर (32 वर्षीय, निवासी किशनगढ़, दिल्ली) ने 19 सितंबर 2024 को ई-एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूबर से संपर्क किया और खुद को उसकी फैन बताया। बातचीत के बाद, 18 सितंबर को महिला ने यूट्यूबर से मुलाकात की और फोटो और वीडियो शूट के लिए उसकी सोने की ज्वेलरी पहनने की अनुमति मांगी। यूट्यूबर ने महिला पर भरोसा करते हुए उसे 40 ग्राम की एक सोने की चेन और 60 ग्राम का सोने का कड़ा दिया। इसके बाद, महिला मौका पाकर वहां से फरार हो गई।
यूट्यूबर की शिकायत पर महरौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 80105163/24 धारा 305 B.N.S के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ महरौली की अगुवाई में एसआई अशुतोष मिश्रा, हेड कांस्टेबल अविनाश और महिला कांस्टेबल बीना मीना की एक टीम गठित की गई। टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच के दौरान महिला का लोकेशन हिमाचल प्रदेश के मनाली में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां जाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के कबूलनामे के बाद पुलिस ने झज्जर, हरियाणा से 40 ग्राम सोने की चेन, 60 ग्राम सोने का कड़ा और एक नकली चेन बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने खुलासा किया कि वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की चाहत रखती थी, जिसके लिए उसने यह ज्वेलरी चुराई।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।