दिल्ली, 7 सितंबर 2024 – द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) सोनू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 2019 में दाबरी थाने में दर्ज एक मारपीट और धमकी देने के मामले में मुकदमा चल रहा था, जिसमें वह काफी समय से फरार था। 27 अगस्त 2024 को माननीय न्यायालय ने उसे फरार घोषित किया था।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें एचसी राजेश कुमार और एचसी संदीप शामिल थे। इस टीम का काम फरार अपराधियों का पता लगाना और उन्हें गिरफ्तार करना था। एसीपी राम अवतार के करीबी निर्देशन में टीम ने इस काम को अंजाम दिया।
29 अगस्त 2024 को एचसी राजेश को सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जिसे द्वारका कोर्ट ने फरार घोषित किया है, राजा पूरी, उत्तम नगर इलाके में रह रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजा पूरी, उत्तम नगर पहुंचकर गुप्त सूचनाकर्ता की निशानदेही पर आरोपी सोनू चौहान को दाबरी थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वाकई फरार घोषित अपराधी है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 27 अगस्त 2024 को फरार घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 207/2019, धारा 323/341/506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।