दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक्ट टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। नेब सराय पुलिस स्टेशन की टीम ने आईजीएनओयू रोड पर जाल बिछाकर महिला को पकड़ा, जिसके पास से 512 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस और 1200 ग्राम मोरक्कन गांजा बरामद किया गया। आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थी।
पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि उसके पति की गिरफ्तारी के बाद उसने यह अवैध कारोबार संभाला। इस पूरे नेटवर्क का संचालन उसका बेटा कर रहा था, जो नेपाल बॉर्डर के पास जलपाईगुड़ी में रहकर ड्रग्स की आपूर्ति करता था। ड्रग्स नेपाल से ट्रेन के जरिए मंगाई जाती थी और दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों में सप्लाई की जाती थी। ग्राहक की लोकेशन व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी, और भुगतान ऑनलाइन लिया जाता था।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है और आरोपी के बेटे की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की गई है और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।