22 फरवरी 2025 को दिल्ली पुलिस सप्ताह के अवसर पर अशोक विहार ट्रैफिक सर्कल ने TRAX एनजीओ के सहयोग से दोपहिया चालकों के लिए मुफ्त हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। NSP फुट-ओवर ब्रिज, सफेदा पिकेट और दिल्ली हाट (नेटाजी सुभाष प्लेस) जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित इस पहल का मकसद हेलमेट पहनने के महत्व को उजागर करना और सिर की गंभीर चोटों के जोखिम को कम करना था। हेलमेट की सही फिटिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत फिटिंग का भी प्रबंध किया गया, साथ ही यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी दी गई। कुल 225 हेलमेटों में से 25 हेलमेट TRAX एनजीओ द्वारा प्रदान किए गए, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किया गया। इस सराहनीय प्रयास को विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) श्री के. जगदेशन और पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक HQ) श्री शशांक जायसवाल ने अत्यंत प्रशंसनीय बताया।
