इस कार्यक्रम की शुरुआत डीसीपी ट्रैफिक (ईस्टर्न रेंज) श्री राजीव कुमार, आईपीएस के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने ट्रैफिक नियमों के महत्व पर जोर दिया। रैली में शामिल बाइक सवारों ने सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी हुई टी-शर्ट और कैप पहनीं, जिससे यह अभियान और प्रभावी बना। रैली के दौरान लाउडस्पीकर के ज़रिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया, वहीं हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों को आम जनता तक पहुंचाया।
रैली का मार्ग चिल्ला बॉर्डर, क्राउन प्लाजा, मायूर विहार, अक्षरधाम, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और कड़कड़ी मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुज़रा। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का समर्थन किया और कई लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली।
रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस पहल की सराहना स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) जोन-I श्री के. जगदेशन और एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय श्री सत्यवीर कटारा ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं।