दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुब्रोतो पार्क की टीम ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी—रवि और जानकी सरन—पहले से ही कई मामलों में वांछित थे और लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, जिस कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे।
पुलिस ने बताया कि फरवरी 2022 में मोबाइल फोन झपटने के एक मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था और अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। मगर ट्रायल के दौरान दोनों आरोपी फरार हो गए।
इस पर एसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने 20 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैंट के ब्रार स्क्वायर इलाके में दबिश देकर दोनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी रवि, पीएस नारायणा का “बैड करेक्टर” है और उस पर पहले से लूट, आर्म्स एक्ट व झपटमारी के कुल सात मामले दर्ज हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है।