दिल्ली के वेलकम इलाके में दो भाइयों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी तुषार उर्फ तुशी (22) को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 24 फरवरी की है, जब मामूली विवाद के बाद तुषार ने शिवा (19) और योगेश उर्फ आदित्य (20) पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल भाइयों को GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपी को वेलकम इलाके से धर दबोचा। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि तुषार का पीड़ितों से पुराना विवाद था और इससे पहले भी वह योगेश के भाई ऋतिक पर हमला कर चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।