दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने करोल बाग से टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 27 अक्टूबर को करोल बाग में एक फोर्ड एंडेवर कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने ड्राइवर को बहकाकर कार लूट ली थी।दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपियों विकास उर्फ सोनू और मोहित ने इस कार का इस्तेमाल हरियाणा में एक रिश्तेदार से बदला लेने के लिए करने की योजना बनाई थी, ताकि इसे एक दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके।AATS की विशेष टीम ने घटना की जांच के दौरान कई CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी तथा मैनुअल निगरानी की मदद से आरोपियों का पता लगाया। 2 नवंबर को दिल्ली-रोहतक हाईवे के पास हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लूटी गई फोर्ड एंडेवर कार भी बरामद कर ली गई।दिल्ली पुलिस की तत्परता से एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।