जहांगीरपुरी फायरिंग कांड का वांछित गैंगस्टर मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल

नई दिल्ली, 10 जुलाई।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने जहांगीरपुरी में फायरिंग और हत्या के प्रयास के आरोपी कुख्यात गैंग सदस्य नितिन उर्फ चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और आरोपी के बीच मजनू का टीला इलाके के पास मजनिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।

पुलिस के मुताबिक, नितिन ने 4 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर जहांगीरपुरी के ई-ब्लॉक में एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था और गोली भी चलाई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर एसीपी ऑपरेशंस रंजीत ढाका और इंस्पेक्टर जीतेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने उसे बाइक समेत रोका तो नितिन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। महिला कांस्टेबल डॉली पर भी आरोपी ने गोली चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गईं। जवाबी कार्रवाई में एएसआई विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे नितिन के पैर में गोली लग गई।

आरोपी से देसी पिस्तौल, दो खाली कारतूस, एक मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल अपने तीन साथियों के नाम बताए हैं, जिनमें से दो नाबालिग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। अब फरार साथी की तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *