दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार साल से फरार चल रहे एक किडनैपिंग और लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीत पाल उर्फ मोंटी, जो द्वारका के विजय एन्क्लेव इलाके का रहने वाला है, को दिल्ली के कुतुब विहार, गोयला डेयरी इलाके से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, जीत पाल 2021 में अपने साथियों नकुल और अजय के साथ मिलकर एक अपहरण और लूट की वारदात में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिली, लेकिन वह लगातार सुनवाई से बचता रहा। इसके चलते अदालत ने 1 जून 2024 को उसे घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया था।
क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-1 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जीत पाल इलाके में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर अजय शर्मा की अगुवाई में एसआई हितेश भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह जल्दी अमीर बनने के लालच में अपराध की दुनिया में आया। पहले वह अपने साथियों के साथ चोरी और लूटपाट करता था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था।
क्राइम ब्रांच ने जीत पाल की गिरफ्तारी को अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।