क्राइम ब्रांच की सफलता: अवैध शराब केस में वांछित महिला पकड़ी गई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्करी के मामले में 2020 से फरार चल रही घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) सोनिया उर्फ सोमिया को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल नीलम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि सोनिया अपने घर पर मौजूद है। इस इनपुट पर इंस्पेक्टर विजेंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह, राजेश, कांस्टेबल मुकेश मीणा और महिला कांस्टेबल नीलम शामिल थे। टीम ने आरोपी के इंदरपुरी स्थित घर पर जाल बिछाया और दोपहर 12:30 बजे उसे धर दबोचा। पूछताछ में सोनिया ने अपनी पहचान स्वीकार कर ली।

गौरतलब है कि सोनिया पर साल 2020 में इंदरपुरी थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/38/58 के तहत मामला दर्ज था और वह लगातार गिरफ्तारी से बच रही थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर रखा था।

क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से एक और फरार अपराधी कानून के शिकंजे में आ गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतने सालों तक वह कहां छिपी रही और अवैध शराब तस्करी से जुड़े उसके संपर्क कौन-कौन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *