क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी: 20 लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की ईआर-2 यूनिट ने 15 महीने से फरार चल रहे एक वांछित और शातिर ठग दीपक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है और लोगों को बीमा पॉलिसी और बड़ी डील का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।

आरोपी ने एक केस में कप बनाने वाली फैक्ट्री से दो टन कप का ऑर्डर देकर 2.80 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाद में बाउंस हो गया। वहीं, दूसरे मामले में खुद को सरकारी बीमा अधिकारी बताकर एक शख्स से 20 लाख रुपये की ठगी की थी।

हेड कांस्टेबल सुधीर को आरोपी की लोकेशन की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इंस्पेक्टर आशीष दहीमा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को साहिबाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली क्राइम ब्रांच और बवाना थाना शामिल हैं। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और धारा 82 की कार्यवाही शुरू कर रखी थी।

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर दिखाया है कि वह अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए कितनी गंभीर और सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *