दिल्ली के पूर्वी जिले की पुलिस ने एक हत्या की कोशिश के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 मई की सुबह करीब 4 बजे गाजीपुर के पेपर मार्केट के पास एक CNG पंप के नजदीक हुई, जहां फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान प्रीत कसाना के रूप में हुई है, जिसे पेट और सिर में चोटें आईं और फिलहाल वह नोएडा के मेट्रो अस्पताल के ICU में भर्ती है।
जांच में सामने आया कि पीड़ित और उसके दोस्त बर्थडे पार्टी के बाद कौशांबी स्थित एक क्लब में गए थे, जहां क्लब के बाउंसर प्रिंस हूण से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में प्रिंस अपने साथियों के साथ पहुंचा और प्रीत और उसके दोस्त पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद प्रिंस ने गोली चला दी, जिससे प्रीत घायल हो गया।
पुलिस की तीन टीमों ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गाजीपुर गांव से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी प्रिंस हूण के पास से एक पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी क्लब में बाउंसर की नौकरी करते थे और मिडिल क्लास पृष्ठभूमि से हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।