किंग्सवे कैंप में नुक्कड़ नाटक: ‘जिम्मेदारी है अब हमारी’ से सड़क सुरक्षा का संदेश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18 फरवरी 2025 को किंग्सवे कैंप चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक “जिम्मेदारी है अब हमारी” का आयोजन किया। शाम 4 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में एजुकेशन थ्रू थिएटर ग्रुप के संस्थापक राहुल खन्ना द्वारा तैयार किए गए इस नाटक ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि यातायात नियमों के पालन की गंभीरता को भी उजागर किया।
करीब 200 लोगों की मौजूदगी में प्रस्तुत किए गए इस नुक्कड़ नाटक ने सड़क दुर्घटनाओं के खतरों को प्रभावी ढंग से दिखाया और यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी लेने की प्रेरणा दी। इसके मार्मिक और प्रभावशाली संवादों ने दर्शकों को गहरे तक झकझोर दिया। नाटक के दौरान “जीरो डेथ्स फ्रॉम एक्सीडेंट्स” का नया नारा भी गूंजा, जो सड़क सुरक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश था।


इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक नॉर्दर्न रेंज संध्या स्वामी, एसीपी ट्रैफिक नॉर्थ वेस्ट जिला धीरज नरंग और मॉडल टाउन ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपक शर्मा समेत ट्रैफिक स्टाफ भी मौजूद रहा। नाटक के समापन पर डीसीपी संध्या स्वामी ने सभी से यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलवाई, जिसे दर्शकों ने एक स्वर में दोहराया। उन्होंने सड़क पर सतर्क रहने और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने की अपील की, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि नए कानून के तहत किसी भी मददगार को जबरन गवाही देने या पुलिस उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने वाले पैम्फलेट भी वितरित किए गए, जिससे लोगों को यातायात नियमों की अधिक समझ मिल सके। यह नुक्कड़ नाटक न सिर्फ एक कला प्रस्तुति थी, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी, जिसने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के भीतर एक नई सोच जगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *