ऑपरेशन मिलाप के तहत लापता 7 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला, पालम पुलिस ने मां से मिलवाया

दिल्ली के पालम गांव इलाके में लावारिस हालत में मिला एक 7 साल का बच्चा पुलिस की सतर्कता और मानवीय प्रयासों के चलते अपने परिजनों से फिर मिल गया। यह कार्य “ऑपरेशन मिलाप” के तहत अंजाम दिया गया।

10 मई को गली नंबर 6, राज नगर पार्ट 2 में एक बच्चा अकेला घूमता हुआ मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पालम गांव के हेड कांस्टेबल संतोष और विकास की टीम ने इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की देखरेख में तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ की और बच्चे की तस्वीरें पुलिस नेटवर्क में साझा कीं।

लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार बच्चे के माता-पिता की पहचान हो गई। बच्चा कृष्ण कुंज, बगडोला, द्वारका निवासी निकला और उसका नाम “डी” बताया गया। उसे सुरक्षित हालत में उसकी मां को सौंप दिया गया।

पालम थाना पुलिस की इस संवेदनशील और सराहनीय कार्रवाई की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *