नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के लिए गर्व का क्षण रहा जब सब-इंस्पेक्टर प्रिया नैब और हेड कांस्टेबल अमिता कुमारी ने दूसरी एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित हुई थी, जिसमें 21 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
एसआई प्रिया नैब, जो दूसरी बटालियन डीएपी में तैनात हैं, ने सीनियर ए (28-35 वर्ष आयु वर्ग) में रिदमिक पेयर और बैक बाइंडिंग इंडिविजुअल में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, स्पेशल सीपी ट्रैफिक कार्यालय में तैनात एचसी अमिता कुमारी ने सीनियर बी (35-45 वर्ष आयु वर्ग) में रिदमिक पेयर और स्पाइन इंडिविजुअल स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।
दोनों महिला अफसरों की इस उपलब्धि ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि पूरे देश का मान एशियाई मंच पर बढ़ाया है। उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी न केवल कानून व्यवस्था संभालने में, बल्कि खेलों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।