नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की द्वारका साइबर थाना टीम ने एक खास अभियान के तहत साइबर ठगी के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी श्याम सिंह लोगों को कॉल कर खुद को उनका रिश्तेदार बताता था और अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर आपातकालीन मदद के नाम पर पैसे मंगवाता था।
ऐसे ही एक मामले में आरोपी ने एक शख्स से 1.25 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रैक किया और दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि श्याम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की रकम बैंक खाते में मंगवाकर कैश में निकाली और आपस में बांट ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साइबर थाना द्वारका में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से साइबर ठगों को बड़ा संदेश गया है कि अपराध कितनी भी चालाकी से किया जाए, कानून की गिरफ्त से बचना नामुमकिन है।