दिल्ली पुलिस में अपनी कठिन मेहनत और समर्पण से पहचान बना चुके इंस्पेक्टर अशोक कुमार को हाल ही में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नति मिली है। इस अवसर पर उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने इस सफर को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और यह उपलब्धि अपनी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।
अशोक कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए मेरा था दिल बेकरार, वो घड़ी आ गई। आज काफी इंतजार के बाद आखिरकार मेरी पदोन्नति सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर हो गई। यह मेरे लिए एक गौरव का क्षण है, जिसका मैं पिछले कई सालों से इंतजार कर रहा था। कई बार निराशा भी हुई, लेकिन आज की खुशी सब पर भारी है।”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की नौकरी में हर पद का अपना महत्व होता है और जब परिवार को यह खुशखबरी मिली, तो उनकी खुशी और गर्व का कोई ठिकाना नहीं था। उनकी बेटी, बेटे और पत्नी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और सम्मानित किया।
अशोक कुमार ने इस मौके पर अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पुलिस विभाग के साथियों तथा अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें हमेशा समर्थन और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार हर सुख-दुख में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है और यही उनके समर्थन से ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।”
इस उपलब्धि पर अशोक कुमार को उनके परिवार, मित्रों और पुलिस विभाग के सहयोगियों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।