दिल्ली पुलिस की आदर्श नगर टीम ने घर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक LED टीवी, एक स्पीकर और एक इंडक्शन चूल्हा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पहले भी 41 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करते थे।
8 फरवरी 2025 को आदर्श नगर थाने में घर में चोरी की घटना को लेकर ई-एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विश्राम मीणा और एसीपी प्रवीण कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिरों से मिले सुरागों के आधार पर छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा, जिनकी पहचान सूरज उर्फ चिदुर (22), संजय उर्फ संजू (26) और विक्रम उर्फ विनोद मेंटल (28) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में तीनों ने हाल ही में कई घरों में चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी और किन घटनाओं में शामिल रहे हैं। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।