आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर अवैध पार्किंग पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन, 784 चालान कटे

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टर्मिनल-1) पर अवैध पार्किंग से हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या पर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (जोन-II) ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से पार्क किए गए प्राइवेट टैक्सी, ऑटो और निजी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 784 चालान काटे गए।

दरअसल, टर्मिनल-1 पर यात्रियों की भारी आवाजाही के चलते सड़कों पर लगातार भीड़ बनी रहती है। डीसीपी (ट्रैफिक, नई दिल्ली रेंज) श्री राजीव रावल, आईपीएस ने मौके का निरीक्षण कर पाया कि अवैध पार्किंग के कारण चौड़ी सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने और पैदल चलने में भी मुश्किल हो रही है। इससे पूरे इलाके में भारी जाम लग रहा था।

स्थिति का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने एसीपी ट्रैफिक और आईजीआई ट्रैफिक इंचार्ज को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने टर्मिनल-1 और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान चलाकर अवैध वाहनों को हटाया और चालान जारी किए। अभियान के बाद रास्तों पर यातायात सामान्य हुआ, जिसकी पुष्टि ‘पहले और बाद’ की तस्वीरों से भी की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि अब इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि आईजीआई एयरपोर्ट पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *