दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल और पालम गांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप (29), निवासी मंगला पुरी फेज-2, पालम गांव, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 कार्टन में भरी 553 क्वार्टर देशी अवैध शराब बरामद की है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने MCD तिकोना पार्क, मंगला पुरी फेज-2 में छापा मारा, जहां संदीप को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ये शराब हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध शराब के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।