दिल्ली में वाहन चोरों का खेल खत्म, द्वारका पुलिस ने 2 शातिर ऑटो लिफ्टरों को दबोचा

दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS), द्वारका ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 6 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रॉबर्ट उर्फ रवि उर्फ गांजा (42) और राजबीर उर्फ राजेश उर्फ पंकज (54) के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ पहले से ही क्रमशः 28 और 54 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की। 4 फरवरी को मोहम्मद गार्डन इलाके से रॉबर्ट को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया गया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर राजबीर को जय विहार, नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए गाड़ियां चोरी करते थे। दोनों आरोपी चोरी के वाहन मायापुरी कबाड़ी बाजार में बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनकी योजना धरी की धरी रह गई

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 6 वाहन चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल, आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है ताकि चोरी के अन्य मामलों की भी कड़ियां जोड़ी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *