दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), क्राइम ब्रांच ने कड़ी मशक्कत के बाद 17 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बरामद कर लिया है। इस दौरान संदिग्ध आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।
यह मामला दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र से 28 नवंबर 2024 को लड़की के अपहरण का था। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और 40 से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन, सिम कार्ड और पहचान बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने पीलीभीत (यूपी) और हल्द्वानी (उत्तराखंड) में करीब 8 घंटे तक लगातार छापेमारी की, जिसके बाद नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसे कई जगहों पर घुमाता रहा, जिससे पुलिस की पकड़ से बचा रह सके।
दिल्ली पुलिस के इस सफल अभियान में इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, एचसी अनुज और डब्ल्यू/एचसी सुकन्या की अहम भूमिका रही। मामले की आगे जांच जारी है।