वीडियो
फिल्म समीक्षा
समर कैम्प में बाल कलाकार नजर आएंगे अपने अंदाज में।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बच्चों पर आधारित पारिवारिक, मनोरंजक और प्ररेणादायक फ़िल्म *समर कैम्प* की शूटिंग शुरू हो चुकी है,
और भी
टीवी न्यूज़
सब टीवी नया शो- 'वो तेरी भाभी है पगले'
सब टीवी ने अपने नये रोमांटिक काॅमेडी शो 'वो तेरी भाभी है पगले' के साथ नये साल में कदम रखा है। शो की कहानी एक अस्पताल के परिवेश में प्रेम त्रिकोण पर आधारित है। प्यारी डाॅ. दिया (कृष्णा गोकानी) के लिये दो पुरूषों नत्थू नाकाबंदी (अली असगर) और डाॅ रणबीर (एथर हबीब) के बीच प्रेम संघर्ष की ताजगीपूर्ण अवधारणा को प्रस्तुत किया गया है। एक ओर डाॅ. रणबीर यह छिपाने का प्रयास कर रहा है कि वह एक नकली डाॅक्टर है, वहीं दूसरी ओर नत्थू यह नाटक करता है जबकि वह टपोरी है। सीरीज में दिलचस्प मोड़ और हास्यप्रद स्थितियां उत्पन्न करता है। 'वो तेरी भाभी है पगले' का प्रसारण 18 जनवरी 2016 से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे शुरू हो रहा है।
साक्षात्कार
फरीदाबाद के सोहित विजय सोनी कॉमेडियन अब नजर आएंगे तेनालीरामा में
फरीदाबाद के सोहित विजय सोनी कॉमेडियन एक्टरके साथ साथ एंकर भी हैं, अब तक भाभी जी घर पर हैं सीरियल के लगभग 38 से 40 एपिसोड कंप्लीट कर चुके हैं। और कुछ एपिसोड मजबूरन उन्हे छोड़ने भी पडे जब वो तेनालीराम की शूटिंग में व्यस्त थे।
और भी
आने वाली फिल्मे
"वायरल" में नजर आएंगी बिग बाॅस फेम मंदाना करीमी
अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ बाॅलीवूड में धमाकेदार एंट्री करने वाली इरानियन माॅडल मंदाना करीमी डायरेक्टर आनन्द कुमार की आने वाली फिल्म "वायरल" में नजर आयेंगी। सूत्रों की माने तो डायरेक्टर आनन्द कुमार मंदाना को अपनी आने वाली फिल्म वायरल में एक अह्म किरदार आॅफर करने वाले हैं। गौरतलब है कि मंदाना इससे पहले बाॅलीवूड में "भाग जाॅनी", "राॅय" और "मैं और चाल्र्स" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभी टीवी रियालिटी शो बीग बाॅस सीजन-9 में भी मंदाना काफी चर्चा में है।
और भी
ताजा खबरें
और भी
Facebook
Advertaisment


खेल
खेल भावना से आती है टीम स्प्रिट : चेयरमैन
नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन नोएडा, गे्रनो व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी एनपी सिंह भी मौजूद थे। खिलाडिय़ों से बातचीत करते हुए रमारमण ने कहा कि खेल सिखाते हैं कि किस तरह से लोग टीम वर्क करें। यदि टीम वर्क की भावना होगी तो किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। तीन दिवसीए टूर्नामेंट प्रतियोगित में नोएडा के सभी स्कूलों ने भाग लिया है। इसमें 5वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट प्रतियोगित की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जयसवाल भी मौजूद थीं इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में विजेता टीम का नाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।
और भी
Advertaisment